जागरण संवाददाता, रामपुर : खंड शिक्षाधिकारी द्वारा शिक्षक के कपड़े उतरवाने के आरोप की जांच पूरी हो गई है। जांच कमेटी ने अपने निष्कर्ष के साथ जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है। आरोप है कि 24 फरवरी को बिलासपुर के खंड शिक्षाधिकारी नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव मुबारकपुर न्याय पंचायत के मिलक माफी स्कूल में निरीक्षण करने गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टर का कवर खराब होने पर शिक्षक अमित कुमार त्यागी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। बच्चों के सामने शिक्षक के कपड़े उतरवाकर अपमानित किया। विद्यालय में शौचालय होने के बावजूद उसका प्रयोग नहीं कर विद्यालय प्रांगण में पेशाब कर शिक्षक से हाथ धुलवाए। इस संबंध में शिक्षक और शिक्षक संघों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी और जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। डीएम ने सीडीओ देवेंद्र सिंह कुशवाहा एवं बीएसए सर्वदानंद की जांच कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने स्कूल पहुंचकर घटना की जांच की। दोनों अधिकारियों ने बच्चों से भी जानकारी की। जांच पड़ताल करने के बाद जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में शिक्षक द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है। रजिस्टर का कवर खराब होने को लेकर ही विवाद की बात सामने आई है। जिलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
No comments:
Write comments