बच्चों से कराई जाती है सफाई, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
बीईओ-एबीआरसी पर हो कार्रवाई
एक तरफ सरकार हर बच्चे को शिक्षित करने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है तो दूसरी तरफ बिथरी के ब्लॉक रिसोर्स सेंटर में बच्चों से टॉयलेट साफ कराए जाने की घटना सामने आई है। सरकार भले बच्चों की शिक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है, मगर कुछ अधिकारी सरकार की कोशिशों पर पलीता लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिथरी के ब्लॉक रिसोर्स सेंटर में। यहां एक तरफ प्राइमरी स्कूल की कक्षाओं में बच्चे पढ़ाई करते हैं तो दूसरी तरफ गांव के दो बच्चों से कैंपस की सफाई कराई जाती है। हद तो यह है कि सेंटर के कर्मचारी इन बच्चों से रोजाना पूरे सेंटर में झाड़ू लगवाने के साथ ही तेजाब से टॉयलेट की सफाई भी कराते हैं। साफ-सफाई का यह क्रम कई दिनों से चल रहा है।
स्कूल में बच्चों से काम करवाना गैर कानूनी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। चंदना राम इकबाल यादव, बीएसए
शिक्षक नेता नरेश गंगवार ने बच्चों को ऐसा करने से मना किया। इसके बाद भी उनसे सफाई कराना जारी रही। नरेश ने बीईओ और एबीआरसी पर कार्रवाई की मांग की है।
बिथरी के ब्लॉक रिसोर्स सेंटर पर बच्चों से टॉयलेट साफ कराए जाने की घटना सामने आई है (लाल घेरे में)। रिसोर्स सेंटर पर रोजाना बच्चों से झाड़ लगवाया जाता है।
No comments:
Write comments