महराजगंज : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अप्रैल माह में प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी अर्थात पीएलसी (पेशेवर शिक्षण समुदाय) के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण लेने वाले परिषदीय शिक्षकों का विषयवार एक दिवसीय कार्यक्रम लगाकर प्रशिक्षण की सार्थकता को जानने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षकों को प्रशिक्षण में मिले ज्ञान व ज्ञान से विद्यालय स्तर पर किए गए प्रयास की भी जानकारी ली जाएगी। डायट पर शिक्षकों को अब तक जो प्रशिक्षण दिया जाता था उसकी सार्थकता के बारे में जिम्मेदारों द्वारा शिक्षकों से चर्चा तक नहीं की जाती थी। प्रदेश सरकार की शिक्षा क्षेत्र में बढ़ते दखल को देखते हुए अब जिम्मेदारों ने भी अपने कार्य करने के तौर-तरीकों को बदलना प्रारंभ कर दिया है। बीते एक माह से अधिक समय से डायट पर हेल्थ एंड हाइजिन, समावेशी विषय, प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व क्षमता, कला क्राफ्ट व संगीत आदि विषयों का प्रशिक्षण आयोजित कर परिषदीय शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है जबकि सभी बीआरसी स्तर पर शिक्षकों को अंग्रेजी शिक्षा व पर्यावरण अध्ययन विषय पर जानकारी प्रदान की गई है। डायट व बीआरसी पर हुए प्रशिक्षण की सार्थकता को जानने के लिए जिम्मेदारों द्वारा एक खास पहल की जा रही है। अप्रैल माह में डायट पर विषयवार एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को बुलाया जाएगा तथा उन्हें प्रशिक्षण में दी गई जानकारी व जानकारी से विद्यालय स्तर पर बच्चों के बीच किए गए प्रयास की जानकारी प्राप्त की जाएगी।
प्रशिक्षण का परिणाम देखने की कोशिश : प्रभारी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने बताया कि पीएलसी के माध्यम से प्रशिक्षण का परिणाम देखने की कोशिश की जा रही है। इस पहल से बच्चों को लाभ होगा, साथ ही शिक्षकों को भी अपनी जिम्मेदारियों का आभास होगा।
प्रशिक्षण का परिणाम देखने की कोशिश : प्रभारी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने बताया कि पीएलसी के माध्यम से प्रशिक्षण का परिणाम देखने की कोशिश की जा रही है। इस पहल से बच्चों को लाभ होगा, साथ ही शिक्षकों को भी अपनी जिम्मेदारियों का आभास होगा।
No comments:
Write comments