मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जेएनयू सहित कई प्रमुख विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता दिया जाना किसी भी तरह से शिक्षा का निजीकरण या फीस वृद्धि की दिशा में कदम नहीं है। केंद्र पहले की तरह इन शैक्षणिक संस्थानों की मदद जारी रखेगा। बता दें कि यूजीसी ने उच्च मानदंडों पर खरा उतरने वाले 60 संस्थानों को हाल ही में पूर्ण स्वायत्तता दी है जिनमें पांच केंद्रीय और 21 राज्य विश्वविद्यालय शामिल हैं। कुछ शैक्षणिक संस्थानों में इस बारे में आशंका जताई जा रही है कि यह कदम सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों के निजीकरण की दिशा में एक कदम है। इन आशंकाओं पर विराम लगाते हुए जावडेकर ने कहा कि यह स्वायत्तता दुनिया भर में हमारे विश्वविद्यालयों की साख बढ़ाएगी।
No comments:
Write comments