बेसिक शिक्षा के दायरे से छूटे बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए दो से लेकर 30 अप्रैल तक प्रदेश भर में चलाये जाने वाले स्कूल चलो अभियान के संचालन के लिए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि दो अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य स्तर पर इस अभियान का आगाज करेंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को यूनीफॉर्म व स्कूल बैग बांटे जाएंगे। वहीं तीन और चार अप्रैल को हर जिले में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है जिसमें सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए भी कहा गया है। इस तरह के कार्यक्रम ब्लॉक, न्याय पंचायत और विद्यालय स्तर पर भी आयोजित करने के लिए कहा गया है
No comments:
Write comments