शाहजहांपुर : कन्याभोज के साथ स्वच्छता किट बाँटने की जिला प्रशासन की तैयारी, रविवार को परिषदीय विद्यालयों में खिलाया जाएगा भोज
शाहजहांपुर : नवरात्र व्रत के परायण के मौके पर कन्या भोज कराने की परंपरा यूं तो धार्मिक महत्व से जुड़ी है पर अब जिले में कन्या भोज को लेकर डीएम अमृत त्रिपाठी ने भी पहल की है। प्राथमिक विद्यालयों में स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से सार्वजनिक तौर पर कन्या भोज का आयोजन होगा। इसमें कन्याओं को स्वच्छता किट बांटी जाएगी। 1ऐसे हुई शुरुआत:जिले को जल्द से जल्द खुले में शौच से मुक्त कराने के संकल्प को पूरा करने के लिए डीएम अमृत त्रिपाठी रोजाना सुबह गांवों का रुख कर रहे हैं। वहीं गुरुवार को डीएम ने भावलखेड़ा ब्लॉक के तिउलक तथा महोलिया गांवों का भ्रमण कर लोगों को खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान डीएम की निगाह दोनों गांवों में उन गरीब बच्चियों पर पड़ी जिनके पैरों में चप्पल तक न थी। तन पर ठीक से कपड़े भी न थे। तभी गरीब कन्याओं को नवरात्र की नवमी के मौके पर कन्याभोज के दौरान स्वच्छता किट बांटने का ख्याल आया। जिला मुख्यालय लौटकर डीएम ने मातहतों को कन्याभोज के निर्देश दिए। जिले में नवमी यानी रविवार को प्राथमिक विद्यालयों में कन्या भोज होगा। सरकारी महकमों के साथ ग्राम प्रधानों और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से गरीब कन्याओं को भोज कराने के साथ-साथ स्वच्छता किट बांटी जाएंगी। तक्षशिला पब्लिक स्कूल के निदेशक अरुण खंडेलवाल ने जलालाबाद तहसील के गांव टापर में त्यागी बाबा की समाधिस्थल पर होने वाले कन्याभोज समारोह में कन्याओं को स्वच्छता किट वितरित करेंगे। हनुमतधाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल तथा हेल्पलाइन सोसायटी के अशोक अग्रवाल भी दो-दो गांवों में कार्यक्रम आयोजित कराएंगे।
शाहजहांपुर : नवरात्र व्रत के परायण के मौके पर कन्या भोज कराने की परंपरा यूं तो धार्मिक महत्व से जुड़ी है पर अब जिले में कन्या भोज को लेकर डीएम अमृत त्रिपाठी ने भी पहल की है। प्राथमिक विद्यालयों में स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से सार्वजनिक तौर पर कन्या भोज का आयोजन होगा। इसमें कन्याओं को स्वच्छता किट बांटी जाएगी। 1ऐसे हुई शुरुआत:जिले को जल्द से जल्द खुले में शौच से मुक्त कराने के संकल्प को पूरा करने के लिए डीएम अमृत त्रिपाठी रोजाना सुबह गांवों का रुख कर रहे हैं। वहीं गुरुवार को डीएम ने भावलखेड़ा ब्लॉक के तिउलक तथा महोलिया गांवों का भ्रमण कर लोगों को खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान डीएम की निगाह दोनों गांवों में उन गरीब बच्चियों पर पड़ी जिनके पैरों में चप्पल तक न थी। तन पर ठीक से कपड़े भी न थे। तभी गरीब कन्याओं को नवरात्र की नवमी के मौके पर कन्याभोज के दौरान स्वच्छता किट बांटने का ख्याल आया। जिला मुख्यालय लौटकर डीएम ने मातहतों को कन्याभोज के निर्देश दिए। जिले में नवमी यानी रविवार को प्राथमिक विद्यालयों में कन्या भोज होगा। सरकारी महकमों के साथ ग्राम प्रधानों और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से गरीब कन्याओं को भोज कराने के साथ-साथ स्वच्छता किट बांटी जाएंगी। तक्षशिला पब्लिक स्कूल के निदेशक अरुण खंडेलवाल ने जलालाबाद तहसील के गांव टापर में त्यागी बाबा की समाधिस्थल पर होने वाले कन्याभोज समारोह में कन्याओं को स्वच्छता किट वितरित करेंगे। हनुमतधाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल तथा हेल्पलाइन सोसायटी के अशोक अग्रवाल भी दो-दो गांवों में कार्यक्रम आयोजित कराएंगे।
No comments:
Write comments