लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा में हुई नकल व गड़बड़ी के मामले अब मूल्यांकन में सामने आ रहे हैं। उदाहरण के तौर पर राजधानी लखनऊ में एक केंद्र पर मूल्यांकन के दौरान कुछ परीक्षार्थियों की ए की जगह बी कॉपियां बंडल से निकली हैं। ऐसे में परीक्षा के दौरान केंद्र में गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है।
कॉपियों में हेरफेर का यह मामला राजधानी के राजकीय इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र में पकड़ा गया है। यहां गोमती इंटर कॉलेज अतरौला रोड अलीगढ़ के पांच छात्रों की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की कॉपियों में ए कॉपी गायब मिली। इसे देख परीक्षक भी हैरत में पड़ गए। नियम यह है कि परीक्षा के दौरान ए कॉपी भरने पर ही बी कॉपी दी जाती है। परीक्षा पूरी होने पर ए कॉपी के साथ बी कॉपी को संलग्न करके जमा किया जाता है।
यह बेहद गंभीर मामला है। परीक्षा कक्ष, संकलन केंद्र या फिर कहीं रास्ते में गड़बड़ी की गई है। मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा नियमानुसार सख्त कार्रवाई होगी।- नीना श्रीवास्तव, सचिव, यूपी बोर्ड
No comments:
Write comments