बेहोश हो गईं प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारी फैजाबाद की गीता सिंह हजरतगंज के गांधी प्रतिमा पर धरने के दौरान बेहोश हो गईं। ऐसे में उन्हें सरकारी एम्बुलेंस से सिविल ले जाया गया जहां से उन्हें अवसाद का प्राथमिक उपचार देकर रवाना कर दिया गया।• एनबीटी, लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता न हो पाने के कारण आक्रोशित टीईटी अभ्यर्थियों ने शनिवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। उनकी मांगों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत भी आए। दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने अनुपमा जायसवाल से गुहार लगाने का निर्णय लिया।
प्रदर्शनकारियों की अगुआई कर रहे विजय प्रताप यादव ने बताया कि सितम्बर 2011 में प्राथमिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 72,825 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया। दूसरी ओर परीक्षा के 10 दिन पहले यह प्रक्रिया रोक दी गई। 7 दिसंबर 2012 को एक नया विज्ञापन 72,825 पदों के लिए जारी किया। इस बीच उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने पुराने विज्ञापन पर भी नियुक्ति करने का आदेश दिया। इसके खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट गई, जहां सरकार को यह छूट दी गई कि वह चाहे तो इस विज्ञापन पर भर्ती कर सकती है। अभ्यर्थियों के अनुसार अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।
No comments:
Write comments