मंडलीय पेंशन अदालत में मंडलायुक्त अनिल गर्ग ने पेंशन मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की है। मंडलायुक्त ने रायबरेली के बीएसए को चेतावनी जारी की वहीं लखनऊ के डीआईओएस के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया। शनिवार को 53वीं मण्डलीय पेंशन अदालत में मंडलायुक्त ने कहा कि पेंशन के मामलों में अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही के कारण पेंशन का लाभ रिटायर कर्मचारी को नहीं मिल पाया है, तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि सेवानिवृत्त लाभों को समय से दिया जाए। पेंशन मामलों के निस्तारण में तय समय सारिणी के अनुसार पेंशन दिए जाने का निर्देश दिया है। 53वीं मंडलीय पेंशन अदालत में कुल 10 मामलों में सात का निस्तारण सहमति के आधार पर मौके पर किया गया। अदालत में सैय्यद हैदर के मामले में बीएसए रायबरेली को चेतावनी दी।
No comments:
Write comments