प्रदर्शनकारियों की अगुआई कर रहे विजय प्रताप यादव ने बताया कि सितम्बर 2011 में प्राथमिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 72825 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया। दूसरी ओर परीक्षा के 10 दिन पहले यह प्रक्रिया रोक दी गई। 7 दिसंबर 2012 को एक नया विज्ञापन 72825 पदों के लिए जारी किया। चयन प्रक्रिया शुरू हुई और 4 फरवरी 2013 को एक दिन काउंसलिंग भी हुई। इस बीच उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने पुराने विज्ञापन पर भी नियुक्ति करने का आदेश दे दिया। इसके खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट गई और 25 जुलाई 2017 को पारित अपने अंतिम आदेश में नए विज्ञापन को ही सही मानते हुए सरकार को यह छूट दी गई कि सरकार चाहे तो इस विज्ञापन पर भर्ती कर सकती है। अभ्यर्थियों के अनुसार अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।•• प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रखी मांगें
प्रदर्शन के दौरान महिला अभ्यर्थी की बिगड़ी हालत।
एनबीटी, लखनऊ : नियुक्ति की मांग को लेकर हजरतगंज स्थित भाजपा मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे बीएड और अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान दर्जनों अभ्यर्थी घायल हो गए। इसमें कानपुर की मीना, कमल, रोजी के सिर में गहरी चोट आई। उनका उपचार सिविल अस्पताल में किया गया। बाद में सीएम से वार्ता की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी पटेल मैदान में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया गया उनकी नियुक्तियां जल्द से जल्द की जाएं।
No comments:
Write comments