महराजगंज : नए शैक्षिक सत्र में जिले के 12 अन्य परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने की की जा रही है। विभाग ने इस दिशा में पहल प्रारंभ करते हुए प्रत्येक ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी से एक-एक विद्यालयों की सूची मांगी है। मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी कांवेंट की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिला कर उनके शैक्षिक स्तर को बढ़ाया जाए। योगी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से ही निरंतर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा पर ध्यान दिया है।पहले चरण में प्रत्येक ब्लाक से पांच-पांच विद्यालयों की सूची मांगी गई थी। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सूची उपलब्ध कराने के बाद उन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित कराते हुए विद्यालयों के संचालन की दिशा में प्रारंभ कर दी गई है। इस सप्ताह शासन ने विभाग को पुन: पत्र भेजकर हर ब्लाक में एक-एक और विद्यालय चयनित करने का निर्देश दिया है, जिसके क्रम में विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों से एक-एक और विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। मंशा है कि इन विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से चयनित कर उन बच्चों को वहां से जोड़ा जाए जो अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं।
स्कूल चयन के बाद शिक्षकों से लिए जाएंगे आवेदन : विभाग जिले के 12 स्कूलों को चयनित करने के उपरांत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाने के लिए आवेदन लेगा।आवेदन के उपरांत बेहतर कार्य कुशलता के आधार पर शिक्षकों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में तैनात किया जाएगा।
स्कूल चयन के बाद शिक्षकों से लिए जाएंगे आवेदन : विभाग जिले के 12 स्कूलों को चयनित करने के उपरांत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाने के लिए आवेदन लेगा।आवेदन के उपरांत बेहतर कार्य कुशलता के आधार पर शिक्षकों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में तैनात किया जाएगा।
No comments:
Write comments