महराजगंज : डीएम के निशाने पर चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग में जांच का दौर जारी है। अब तक जहां अलग-अलग टीमें विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच कर रही थीं, वहीं मंगलवार को डीएम ने बीएसए से ही उनके कार्यालय की जांच कराई। जांच में कुल 13 जिम्मेदार अनुपस्थित मिले। जिनके एक दिन का वेतन काटने की बात कही जा रही है। डीएम के निर्देश पर मंगलवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने अपने कार्यालय की जांच की। जांच के दौरान एसएसए के सहायक वित्त व लेखाधिकारी उपेंद्र मणि, जिला समन्वयक निर्माण वीरेंद्र सिंह, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता केडी मिश्र, पीओ सरोज देवी, इएमआइएस दिनेश मिश्र, नैतिक लिपिक कुलदीप चौधरी, वरिष्ठ लिपिक संजय कुमार, कंप्यूटर आपरेटर भोलेंद्र, वरिष्ठ सहायक एसपी श्रीवास्तव, राकेशमणि, सहायक लेखाकार संजय खन्ना, केके दुबे व दयाराम अनुपस्थित मिले। सभी लोगों के एक दिन का वेतन कटौती के निर्देश डीएम द्वारा दिया गया है।
No comments:
Write comments