एनबीटी ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएसई से पूछा है कि 10वीं के मैथ्स का दोबारा एग्जाम करवाने के बारे में उसकी क्या योजना है/ कोर्ट ने सोमवार को कहा कि सीबीएसई 16 अप्रैल तक इस बारे में हर हाल में जानकारी अदालत को दे।
एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान पेपर दोबारा करवाने के लिए जुलाई की प्रस्तावित तारीख को लेकर बेंच ने नाराजगी भी जाहिर की। कोर्ट ने कहा कि इससे तो छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाएगा। उनके सिर पर दोबारा एग्जाम की तलवार भी लटकी रहेगी। बोर्ड ने कहा कि उसने दोबारा एग्जाम करवाने पर अभी फैसला नहीं लिया है। पहले वह तय कर लेना चाहता है कि पेपर लीक पूरे देश में हुआ या सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में।
No comments:
Write comments