महराजगंज : पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर 30 अप्रैल को सदी का सबसे बड़ा आंदोलन होगा। आंदोलन को सफल बनाना शिक्षकों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी है, बड़ी संख्या में शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहकर अपनी ताकत का एहसास कराएं। यह बातें गुरुवार को सदर ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कही। उन्होंने कहाकि हमें सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए मजबूर कर देना है, यह तभी संभव है जब सभी अपना योगदान देंगे। जिला महामंत्री टीपी सिंह ने कहा कि जिले से लगभग 550 शिक्षक व कर्मचारी दिल्ली जाएंगे व आंदोलन को गति प्रदान करेंगे। संरक्षक महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि बिना एकजुटता के हमारी मांगे पूरी नहीं हो सकती, रैली को सफल बनाने के लिए सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। आदित्यनाथ शुक्ला ने कहा कि यह आंदोलन सभी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।1 इस दौरान शिवप्रताप सिंह, दिलीप विश्वकर्मा, प्रेमकिशन, गोपाल पटेल, प्रयागनाथ मिश्र, रूपक वर्मा, समर पाल, आशीष यादव, मुकेश, शक्तिशरण पाठक, जगदंबा, उमेश मिश्र, नीलिमा सिंह, अजय कुमार, योगेश कुमार, हीरालाल, राजेश निषाद, सुबाष यादव, अजय भाष्कर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments