महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में योग संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य करने वाले महिला व पुरुष शिक्षिका की प्रतिभा को परखने के लिए जिले स्तर पर योगाभ्यास प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में वह ही शिक्षक प्रतिभाग करेंगे जिनके विद्यालयों पर 60 से अधिक नामांकन होंगे तथा शिक्षकों की योग में रूचि होगी। स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क के विकास में योग की अहम भूमिका है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में पहल प्रारंभ करते हुए ऐसे शिक्षकों की तलाश प्रारंभ की है जो योग विद्या में निपुण हों तथा बच्चों को योग शिक्षा से जोड़ सकें। परिषदीय शिक्षकों की योग प्रतिभा को सामने लाने के लिए 26 मई तक जिले स्तर पर योग प्रतियोगिता को आयोजित कराया जाना है। प्रतियोगिता में उन्ही परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक हिस्सा ले पाएंगे , जिनके विद्यालयों में 60 से अधिक बच्चे नामांकित होंगे। जिले स्तर पर प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने को तीन सदस्यीय समिति बनाई जाएगी।
जिले स्तर पर कुल 14 शिक्षकों का होगा सम्मान : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल 14 शिक्षकों को अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर जिले स्तर पर ही सम्मानित किया जाएगा। चयनित 14 शिक्षकों में सात पुरुष व सात महिलाएं होंगी। जिले स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले एक महिला व एक पुरुष शिक्षक का नाम डायट द्वारा परिषद को भेजा जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि योग प्रतियोगिता से प्रतिभाशाली शिक्षक सामने आएंगे। परिषदीय विद्यालयों में योग से जुड़ी गतिविधयों को बढ़ावा मिलेगा।
जिले स्तर पर कुल 14 शिक्षकों का होगा सम्मान : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल 14 शिक्षकों को अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर जिले स्तर पर ही सम्मानित किया जाएगा। चयनित 14 शिक्षकों में सात पुरुष व सात महिलाएं होंगी। जिले स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले एक महिला व एक पुरुष शिक्षक का नाम डायट द्वारा परिषद को भेजा जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि योग प्रतियोगिता से प्रतिभाशाली शिक्षक सामने आएंगे। परिषदीय विद्यालयों में योग से जुड़ी गतिविधयों को बढ़ावा मिलेगा।
No comments:
Write comments