महराजगंज : जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने अपने कैंप कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नया सत्र प्रारंभ हो रहा है। दो अप्रैल से शुरू हो रहे सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों की रैली निकालकर व्यापक प्रचार प्रसार कराएं। अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराएं। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि रैली के माध्यम से जनजागरूकता फैलाएं। रैली में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। इसके लिए व्यापक रूप से कार्य योजना तैयार कर लें और व्यापक रूप से अभियान चलाकर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े। अभिभावकों से भी संपर्क करें और उन्हें शिक्षा के महत्व को बताएं। उन्हें बताएं कि सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए निश्शुल्क, कापी किताब, ड्रेस, स्वेटर, मोजा तथा स्कूलों में एमडीएम की व्यवस्था की है। सरकार की योजना का लाभ प्राप्त करें। विद्यालयों में नियमित गुणवत्तायुक्त एमडीएम बनवाएं। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार, हेमवंत कुमार आदि बीइओ उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments