इलाहाबाद : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने जिला बेसिक अधिकारी से न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों पदेन समन्वयकों की नियुक्ति एवं उनके सहखाता धारकों के चयन में अनियमितता की शिकायत की है।
जिला अध्यक्ष अरविंद मिश्र का कहना है कि जनपद में मनमाने ढंग से प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों व सहायक अध्यापकों को समन्वयक एनपीआरसी के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। सुविधानुसार खाता धारक बनाए जा रहे हैं। ऐसा करना शासन की परियोजना के निर्देशों तथा वित्तीय नियमों का उल्लंघन है।
संघ ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पदेन समन्वयक एनपीआरसी की नियुक्ति तथा सह खाता धारकों के चयन के लिए निर्देशित करने की मांग की है।
No comments:
Write comments