इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर 2018 परीक्षा में भी छात्रओं का सफलता प्रतिशत छात्रों से बेहतर रहा है। रिजल्ट गिरने के बाद भी छात्रओं के प्रदर्शन में बड़ी गिरावट नहीं आई है, बल्कि पिछले वर्ष की अपेक्षा हाईस्कूल में 6.54 व इंटर में 11.08 फीसदी से छात्रएं छात्रों से आगे रही हैं। हाईस्कूल में बालक 72.27 व बालिकाएं 78.81 व इंटर में बालक 67.36 व बालिकाएं 78.44 फीसदी से उत्तीर्ण हुई हैं।
रिजल्ट में एक खास बात यह भी है कि जहां हाईस्कूल में संस्थागत परीक्षार्थियों का परिणाम व्यक्तिगत परीक्षार्थियों से 18.73 फीसदी अधिक है, वहीं इंटर में संस्थागत परीक्षार्थियों का परिणाम व्यक्तिगत परीक्षार्थियों से 4.60 फीसदी कम है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव कहती हैं कि लड़कियों ने अपनी बढ़त सख्ती के बाद भी बरकरार रखी है।
90 फीसदी से अधिक अंक पाने वालों की भरमार : बोर्ड सचिव ने बताया कि हाईस्कूल में 90 प्रतिशत या फिर उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं की संख्या 1849 है, जिसमें 1062 बालक व 787 बालिकाएं हैं। ऐसे ही इंटर में ऐसे छात्र-छात्रओं की तादाद 137 है, उनमें 90 बालक और 47 बालिकाएं हैं।
No comments:
Write comments