DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Monday, April 2, 2018

सीतापुर : TEACHER's PREMIER LEAGUE- 5 बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में अप्रैल - मई 2018 से TPL-5 का होगा आयोजन, इच्छुक खिलाड़ी जल्द करें संपर्क : पूरा विवरण क्लिक करके देखें


    TEACHER's PREMIER LEAGUE-5
                            TPL-5
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶

🏏 बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन(BTCU) के तत्वावधान में अप्रैल-मई 2018 में TPL-5 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुवा है।

🏏 8 टीम और उनके कप्तान नए तरीके से BTCU द्वारा चयनित किये जायेंगे।

सीतापुर वारियर्स
मेन्टर-रत्नेश मिश्रा (9839397171)

सुपर जम्बोज
मेन्टर-पवन कुमार सिंह (9559877877)

रॉयल लायंस
मेन्टर-राजकुमार सिंह (9839744744)

रॉयल पैंथर्स
मेन्टर-अनिल अवस्थी (8858804758)

रॉयल चैलेंजर्स
मेन्टर-मोहम्मद वाइज़ (8896420420)

किंग्स XI
मेन्टर-मदन मोहन त्रिवेदी(9415580835)

सुपर स्ट्राइकर्स
मेन्टर-मदनेश मिश्रा(9454186106)

राइजिंग स्टार्स
मेन्टर-नित्यानन्द (8853271303)

🏏 उपरोक्त में से कुछ इच्छुक मेन्टर पूर्णकालिक कप्तान की भूमिका में भी हो सकेंगे।

🏏 आयोजन समिति के 9 सदस्यो में से श्री आशीष पांडेय जी ने पूर्णकालिक आयोजन समिति में रहने का निर्णय लिया है।
🏏  TPL-5 पूर्ण रूपेण आयोजित कराने की जिम्मेदारी युवा हाथों में सौंपी गई है।

कार्यकारी समिति में 6 सदस्य निर्धारित है-

1.श्री धर्मेंद्र सिंह
(Mob.8115743919)

2.श्री संतोष कनौजिया
(Mob.9455750250)

3.श्री अभिषेक तिवारी
(Mob.9415116436)

4.श्री रोहितांश
(Mob.9889407478)

5.श्री राजेश मलिक
(Mob.9927730064)

6.श्री राघवेंद्र
(Mob.8299718391)

🏏 टीम में खिलाड़ियो के चयन हेतु Registration फार्म किसी भी कार्यकारी समिति सदस्य से प्राप्त कर 400/- शुल्क के साथ किसी भी कार्यकारी समिति के सदस्य के पास 10.04.2018 दिन मंगलवार शाम 5 बजे तक अवश्य जमा करना होगा।

🏏TPL-5 में खेलने हेतु वह सभी खिलाडी अर्ह होंगे जो TPL-1 या TPL-2 या TPL-3 या TPL-4 खेल चुके है या वर्तमान में बेसिक विभाग में अद्यापक/अनुदेशक/शिक्षामित्र पद पर कार्यरत है।

🏏10.04.2018 तक प्राप्त फॉर्म के सभी खिलाडी 11.04.2018 दिन बुधवार को RMP इंटर कालेज मैदान सीतापुर पर शाम 4 बजे आमंत्रित रहेंगे। जहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों के प्रतिभाग से ट्रायल होगा।

🏏12 अप्रैल 2018 दिन गुरुवार को शाम 4 बजे सभी चयनित खिलाड़ियो की सूची एवम टीम कप्तानो के नाम जारी कर दिए जायेगे।

🏏13 अप्रैल 2018 दिन शुक्रवार को शाम 5 बजे से RMP मैदान सीतापुर में सभी मेन्टर एवम कार्यसमिति सदस्य श्री आशीष पाण्डेय के दिशानिर्देशन में चयन प्रक्रिया के नियमानुसार घोषित कप्तान अपनी टीम हेतु खिलाड़ियो का चयन करेगे।

🏏14 अप्रैल 2018 दिन शनिवार को टीम के समस्त खिलाड़ियो की घोषणा BTCU द्वारा की जायेगी।

🏏प्रत्येक टीम अन्य समूह की 3 या 4 टीम(कुल टीम का निर्धारण 12 अप्रैल 2018 को होगा) से एक एक लीग मैच खेलेंगी फिर सेमीफाइनल और फाइनल होंगे।

🏏GROUP A और GROUP B की टीम और सभी लीग मैच ,सेमीफाइनल्स और GRAND FINAL की तिथियां 15 अप्रैल 2018 को घोषित की जायेगी।

🏏 BTCU XI एवं UPPSS XI के मध्य उद्घाटन मैच होगा।

🏏 15 अप्रैल 2018 को घोषित तिथि पर TPL-5 का प्रथम लीग मैच खेला जाएगा।

🏏 15 मई 2018 के पूर्व TPL-5 का समापन हो जाएगा।

🏏 TPL-5 के सभी मैच RMP इंटर कालेज मैदान या GIC मैदान (सीतापुर) में खेले जाएंगे।

सौजन्य-
बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन  (BTCU)
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶





रजिस्ट्रेशन फॉर्म 


No comments:
Write comments