जासं, पडरौना, कुशीनगर: 12 हजार 4 सौ 60 सहायक अध्यापकों के चयन के क्रम में सोमवार को जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर में दिव्यांग महिला और पुरुष अभ्यर्थियों का वरिष्ठता के आधार पर विद्यालयों का आवंटन किया गया। इस दौरान कुल 92 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिन्हें आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा चयन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के क्रम में दिव्यांग महिला तथा पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद वरिष्ठता के आधार पर, उनके सहूलियतों को देखते हुए विद्यालयों का आवंटन कर दिया गया। काउंसिलिंग के दौरान जिले में चयनित सभी 92 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इन सभी अध्यापकों को मंगलवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।
No comments:
Write comments