■ इलाहाबाद के 1.60 लाख छात्रों का रिजल्ट आज
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड और आइसीएसई के बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हो रहा है। सीबीएसई शनिवार को दोपहर बाद 12वीं का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करेगा। परीक्षार्थी लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे।
इस बार सीबीएसई के इलाहाबाद परिक्षेत्र में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए संस्थागत परीक्षार्थियों के रूप में कुल एक लाख 45 हजार छात्र-छात्रओं ने पंजीकरण कराया था, बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले व्यक्तिगत छात्र-छात्रओं की संख्या 14 हजार 500 के करीब रही है। ऐसे में लगभग एक लाख 60 हजार की किस्मत का फैसला होगा। हाईस्कूल का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में आने के संकेत हैं।
No comments:
Write comments