इलाहाबाद : सीबीएसई इंटरमीडिएट 2018 के परीक्षा परिणाम में इलाहाबाद परिक्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के परीक्षार्थी सफलता प्रतिशत में सबसे आगे रहे हैं। लगभग 98 फीसद परीक्षार्थी सफल हो गए हैं। वहीं, राजकीय कालेजों में गिने-चुने परीक्षार्थियों में से करीब 18 फीसद इम्तिहान उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं। वहीं, निजी स्कूलों के परीक्षार्थी इम्तिहान छोड़ने में आगे रहे हैं।
परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 60 जिलों के अभिनव विद्यालय, राजकीय विद्यालय और एनई रेलवे स्कूलों में महज 242 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया था। उनमें से 239 ही इम्तिहान में शामिल हुए। ऐसे ही पब्लिक स्कूलों में एक लाख 20 हजार 189 ने पंजीकरण कराया और एक लाख 18 हजार 187 परीक्षा में शामिल हुए। यानि 2002 ने परीक्षा छोड़ दी।
जवाहर नवोदय विद्यालयों में 3472 छात्र-छात्रएं पंजीकृत थे, उसमें 3442 परीक्षा में बैठे, जबकि केंद्रीय विद्यालयों में 8172 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए और 8128 परीक्षा में शामिल हुए। रिजल्ट प्रतिशत गिरने के कारण प्रदेश के राजकीय विद्यालयों का प्रदर्शन खराब ही रहा है। खास बात यह है कि परिक्षेत्र के पब्लिक स्कूल यानि निजी स्कूलों में ही अधिकांश छात्र-छात्रएं पंजीकृत रहे हैं, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालों की तादाद बहुत कम है।
No comments:
Write comments