सीएम योगी करेंगे यूपी बोर्ड के टॉपर्स का सम्मान, 29 मई को होगा कार्यक्रम।
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के 1660 मेधावियों को चिह्न्ति किया गया है, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसर मेधावियों को पारितोषिक और अन्य सुविधाएं दिलाने के संबंध में मंथन कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहले ही एलान कर चुके हैं कि मेधावियों के गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा।
यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम बीते माह 29 अप्रैल को जारी हुआ था। ठीक एक माह बाद मेधावियों को सम्मानित करने का एलान हुआ है। आयोजन डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में होगा। इसके लिए हर जिले के हाईस्कूल व इंटर में टॉप करने वाले दस-दस मेधावियों को आमंत्रित किया जा रहा है। सभी 75 जिलों में ऐसे मेधावियों की तादाद 1660 है।
इस मौके पर टॉपर्स को और क्या सौगातें दी जाए इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। यूपी बोर्ड के अलावा सीआइएससीई के मेधावियों को बुलाने की योजना है, वहीं सीबीएसई इंटर का रिजल्ट भी शनिवार को आ रहा है, संभव है कि इसके भी मेधावियों को भी साथ ही सम्मानित किया जाए। हालांकि सीबीएसई हाईस्कूल का रिजल्ट आयोजन के बाद आना है।
No comments:
Write comments