माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपने सभी विद्यालयों में कक्षा 6, 9 और 11 में आधार के बिना ऐडमिशन न करने के निर्देश जारी किए हैं। आधार बिना ऐडमिशन लेने पर सीधे प्रधानाचार्य पर कार्रवाई होगी। बीती 20 अप्रैल को उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश के बाद परिषद ने आधार के मसले पर सभी डीआईओएस को निर्देश जारी किए हैं।
डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन तीनों कक्षाओं में ऐडमिशन के वक्त विद्यार्थियों को आधार नंबर देना होगा। उसके बाद ही विद्यालय प्रशासन विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर देगा। यह नंबर विद्यालय आधार नंबर के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
शिक्षा माफिया पर कसेगी नकेल
जानकारों की मानें तो यूपी बोर्ड में विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में हर साल बड़ा गोलमाल होता है। खासकर 9वीं और 11वीं में दाखिले के समय बड़ा खेल होता है। शिक्षा माफिया फर्जी पंजीकरण करवाने के साथ ही एक ही विद्यार्थी का कई जगह से पंजीकरण करवा देते हैं। कई अभ्यर्थी उम्र घटाकर कर पंजीकरण करवा लेते हैं। आधार अनिवार्य होने से इन पर रोक लगेगी।
आधार बिना प्रवेश तो प्रिंसिपल पर कार्रवाई
संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी के मुताबिक सभी विद्यालयों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थित बायोमीट्रिक करवाएं। विद्यालयों को जल्द से जल्द बायोमीट्रिक मशीनें लगवानी होंगी। जिन विद्यालयों ने अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए हैं, वो तुरंत लगवाएं।
220 दिन अटेंडेंस जरूरी
सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि शैक्षिक सत्र में 220 दिन की पढ़ाई अनिवार्य है और छात्रों की उपस्थिति का ब्योरा भी डीआईओएस कार्यालय में देना होगा। जिन विद्यार्थियों की अटेंडेंस कम होगी उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
डीआईओएस ने कक्षा 6, 9 और 11 के लिए जारी किए आदेश
विद्यार्थी पंजीकरण संख्या और आधार नंबर माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर करने होंगे अपलोड
No comments:
Write comments