महराजगंज : अपने भविष्य को लेकर परेशान शिक्षामित्रों द्वारा जिला मुख्यालय पर किया जा रहा धरना-प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षामित्रों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नही करेगी तब तक उनका-विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिकेश चंद्र पाठक ने कहा कि शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने का वायदा करने वाली सरकार आज अपना वायदा भूल गई है। शिक्षामित्र परेशान हैं , मगर शासन द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा है। शिक्षामित्रों की नौकरी को लेकर सरकार पूरी तरह संवदेनहीन बनी है। मुख्यमंत्री को संबोधित अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों के लिए संशोधित अध्यादेश लाकर पुन: सहायक अध्यापक पद पर बहाल किया जाए, समान कार्य समान वेतन के आधार पर वेतन लागू करते हुए 62 वर्ष सेवा के लिए नियमावली बनाई जाए, शिक्षामित्रों को टीइटी से छूट प्रदान की जाए, हृदयाघात से मृत शिक्षामित्रों के परिवार को स्थाई रोजगार दिया जाए, विभिन्न जिलों के शिक्षामित्रों पर दर्ज फर्जी मुकदमें को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। ज्ञापन देने के दौरान अनिल सिंह, पीपी सिंह, लल्लन चौहान, शमशुलजोहा, केशव कुमार सिंह, दयाशंकर शुक्ला, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments