■ स्कूलों के माध्यम से 10 जुलाई तक ऑनलाइन करना होगा आवेदन
■ नियमानुसार हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के इसमें परीक्षार्थी होंगे शामिल
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े विद्यालयों के छात्र-छात्रएं कंपार्टमेंट-इप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के कक्षा के उपरोक्त परीक्षा के लिए अर्ह परीक्षार्थी विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करेंगे।
विद्यालय यूजर आइडी से 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक छात्र को 256.50 पैसे की राशि विद्यालय में जमा करनी होगी। परीक्षार्थी 19 जुलाई को प्रवेश पत्र अपलोड कर सकते हैं। इंप्रूवमेंट परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी।
■ मिलेगा सुधार का मौका : पूर्वदशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में गत वित्तीय वर्ष में आवेदन कर चुके छात्र-छात्रों के आधार कार्ड का सत्यापन कराया जा रहा है। दस्तावेजों के मिस मैच होने सेत्रुटियों को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से दूर किया जा रहा है। विद्यालय डाटा सत्यापित कर डीआइओएस के ईमेल पर एक्सल शीट पर भेजें।
■ अब वापस होगी दोहरी स्कॉलरशिप की राशि
इलाहाबाद :सभी बोर्ड के ऐसे छात्र जिन्होंने केंद्र व राज्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत धनराशि प्राप्त की ली है, उन्हें राज्य सरकार की छात्रवृत्ति वापस करनी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक की सूचना के अनुसार सभी दोहरे लाभांवित छात्रों को एक सप्ताह के भीतर टेजरी चालान के माध्यम से डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से राजकोष जमा करनी होगी।
No comments:
Write comments