■ उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत होने पर ही केंद्र सरकार देगी धन
■ इंटर विज्ञान में 337, वाणिज्य में 310 व मानविकी वर्ग में 300 अंक पाने वाले मेधावी चिह्न्ति
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 उम्दा अंकों से उत्तीर्ण करने वालों को केंद्र सरकार विशेष रूप से छात्रवृत्ति देगी। बोर्ड ने विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी वर्ग के ऐसे 11460 मेधावियों को चिह्न्ति किया है। लाभ पाने में शर्त यह है कि मेधावी किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों। मानव संसाधन विकास मंत्रलय भारत सरकार की ओर से माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में विज्ञान वर्ग से 337 अंक, वाणिज्य वर्ग में 310 अंक और मानविकी वर्ग में 300 अंक प्राप्त मेधावी छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्रलय के निर्देश पर बोर्ड के 11460 छात्र-छात्रओं का चयन किया गया है। वैज्ञानिक वर्ग, वाणिज्य वर्ग और मानविकी वर्ग को क्रमश: 3:2:1 के अनुपात में छात्रवृत्ति दी जाएगी। सभी पात्र छात्र-छात्रओं का विवरण मानव संसाधन विकास मंत्रलय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मेधावी उस वेबसाइट से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लें। सचिव ने कहा कि मेधावियों को यह लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड से 2015, 2016 व 2017 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले उन्हीं छात्र-छात्रओं की छात्रवृत्ति का अब नवीनीकरण होगा जिन्होंने उच्च शिक्षा में प्राप्त 50 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। नवीनीकरण के लिए मेधावी 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सभी छात्र-छात्रओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। सचिव ने बताया कि आवेदन करने वाले छात्र-छात्रएं अपना आधार नंबर, अपने राष्ट्रीयकृत बैंक खाते की संख्या अनिवार्य रूप से लिंक करा दें। आधार व बैंक खाता न देने पर छात्रवृत्ति की धनराशि नहीं मिल सकेगी।
No comments:
Write comments