महराजगंज : जिले के आठ केंद्रों पर तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को नेशनल इंस्टीच्यूट आफ ओपन स्कूल (एनआइओएस) द्वारा डीएलएड की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए जिले भर में पंजीकृत कुल 4556 परीक्षाíथयों में से 4441 ने परीक्षा दी जबकि 115 परीक्षाíथयों ने छोड़ दिया। पनियरा इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक आफताब आलम खां ने बताया कि केंद्र पर पंजीकृत 544 में से 530 परीक्षाíथयों ने परीक्षा दी जबकि 14 अनुपस्थित रहे। मोतीराम द्विवेदी जनता इंटर कालेज फरेंदा के केंद्र व्यवस्थापक योगेश्वर प्रसाद ने बताया कि केंद्र पर पंजीकृत 547 में से 535 ने परीक्षा दी जबकि 12 अनुपस्थित रहे। सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना के केंद्र व्यवस्थापक सुनील दूबे ने बताया कि केंद्र पर पंजीकृत 564 में से 543 ने परीक्षा दी जबकि 21 ने परीक्षा छोड़ दी। साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज बेलवा काजी के केंद्र व्यवस्थापक सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि केंद्र पर पंजीकृत 554 में से 540 ने परीक्षा दी जबकि 14 ने छोड़ दिया। स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज लक्ष्मीपुर के केंद्र व्यवस्थापक हृदय नरायन दीक्षित ने बताया कि केंद्र पर पंजीकृत 559 में से 545 ने परीक्षा दी जबकि 14 अनुपस्थित रहे। जीएसवीएस इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि विजय बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र पर पंजीकृत 657 में से 14 ने परीक्षा छोड़ दी जबकि 643 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। पंडित दीनदयाल इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक आनंद राव ने बताया कि केंद्र पर पंजीकृत 571 परीक्षाíथयों में से 558 ने परीक्षा दी जबकि 13 ने परीक्षा छोड़ दिया। दिग्विजयनाथ इंटर कालेज चौक बाजार के प्रधानाचार्य हुसेंद्र यादव ने बताया कि केंद्र पर पंजीकृत 560 परीक्षाíथयों में से 547 ने परीक्षा दी जबकि 13 अनुपस्थित रहे।
जिम्मेदारों ने रखी केंद्र पर पैनी नजर :
डायट द्वारा नियुक्त र्किमयों ने संबंधित केंद्रों पर पैनी नजर रखी। सुरेंद्र चौधरी ने जीएसवीएस, अर¨वद मौर्या ने दिग्विजयनाथ इंटर कालेज चौक, अखिलेश वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज, रामजी प्रसाद ने पनियरा इंटर कालेज, ब्रजेश वर्मा ने मोतीराम द्विवेदी इंटर कालेज, रजनी उपाध्याय ने सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज बेलवा काजी तथा स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में सुभाषचंद्र ने परीक्षा को शुचिता व निष्पक्षता के साथ कराने में योगदान दिया।
जिम्मेदारों ने रखी केंद्र पर पैनी नजर :
डायट द्वारा नियुक्त र्किमयों ने संबंधित केंद्रों पर पैनी नजर रखी। सुरेंद्र चौधरी ने जीएसवीएस, अर¨वद मौर्या ने दिग्विजयनाथ इंटर कालेज चौक, अखिलेश वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज, रामजी प्रसाद ने पनियरा इंटर कालेज, ब्रजेश वर्मा ने मोतीराम द्विवेदी इंटर कालेज, रजनी उपाध्याय ने सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज बेलवा काजी तथा स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में सुभाषचंद्र ने परीक्षा को शुचिता व निष्पक्षता के साथ कराने में योगदान दिया।
No comments:
Write comments