उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में दाखिले की तिथि पांच अगस्त तक बढ़ा दी है। परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को जारी होने के बाद 15 मई तक कम दाखिले होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।1अब आगे भी कक्षा नौवीं व 11वीं में छात्रों का एक अप्रैल से पांच अगस्त हो सकेगा। वहीं, हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा और सन्निरीक्षा (स्क्रूटनी) के बाद उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के दाखिले कक्षा 11वीं में 20 अगस्त तक होंगे। इसे इसी सत्र 2018-19 से लागू कर दिया गया है। इसके अलावा कक्षा 10वीं व 12वीं में बाहरी छात्रों के दाखिले 10 से अधिक नहीं किए जा सकेंगे। इसकी भी अनुमति जिला विद्यालय निरीक्षक (जिविनि) से लेनी होगी। जिस कक्षा में दाखिला लेना है, उससे पहले की कक्षा का प्रमाण पत्र और छात्र का सत्यापित पहचान पत्र जरूरी होगा। हर छात्र से दाखिले के समय मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर भी लिया जाएगा, जिससे कक्षा नौवीं से 12वीं तक मिलने वाली सरकारी योजना और पंजीकरण में इसका सदुपयोग हो सके। जिविनि गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि परिषद ने शैक्षिक पंचांग के अनुसार पाठ्यक्रम पूरा कराने, स्कूल में हर शुल्क की रसीद बच्चों को देने, एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाने और निर्धारित तिथि तक दाखिले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दाखिले के लिए निर्धारित तिथि के एक सप्ताह के भीतर जातिवार व कक्षावार विवरण उपलब्ध कराना है। 1वहीं, शिक्षक व कर्मचारी बायोमेटिक हाजिरी देंगे। निर्देशानुसार सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए।’छात्रों को
No comments:
Write comments