संसू, प्रतापगढ़ : प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 12460 शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में गैर जनपद से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 47 अभ्यर्थियों को बीएसए ने नियुक्ति पत्र नहीं दिया। शासन के विशेष सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति न की जाए जो गैरजनपद से प्रशिक्षण प्राप्त किए हों। स्थानीय अभ्यर्थियों को नियुक्ति में वरीयता दी जाए। देखा जाए तो 12460 शिक्षकों की नियुक्तियों में से प्रतापगढ़ में 360 शिक्षकों की नियुक्तियां की जानी है। इनमें से 47 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो गैरजनपद से प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। हाइकोर्ट के आदेश पर इनकी काउंसिलिंग तो करा दी गई है, लेकिन उन्हें नियुक्तिपत्र नहीं दिया गया है। अब बुधवार को शासन के विशेष सचिव ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि स्थानीय प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति में वरीयता दी जाए। इतना ही नहीं शासन ने मथुरा के बीएसए को गैरजनपद में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देने के मामले में निलंबित कर दिया है। बीएसए अशोक कुमार ने बताया कि गैर जनपद से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 47 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई है लेकिन उन्हें नियुक्तिपत्र नहीं दिया गया। शासन का जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा।
No comments:
Write comments