इलाहाबाद । यूपी बोर्ड 2018-19 सत्र से ही 600 और स्कूलों को मान्यता देने जा रहा है। इलाहाबाद । यूपी बोर्ड 2018-19 सत्र से ही 600 और स्कूलों को मान्यता देने जा रहा है। इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ, बरेली व गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों से नवीन स्कूलों के 895 प्रस्तावों पर 18 से 20 जून तक बोर्ड मुख्यालय में हुई मान्यता समिति की बैठक में मंथन किया गया।
इनमें से 600 से अधिक स्कूल मान्यता देने के योग्य पाये गये। बोर्ड की ओर से इन स्कूलों को मान्यता देने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। दरअसल बोर्ड ने 2017 से मान्यता के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिया था। प्रदेशभर से 10वीं के 1731 व 12वीं के 1966 (कुल 3697) आवेदन मिले थे। इनमें से गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के 285, इलाहाबाद के 245, वाराणसी 207 जबकि बरेली कार्यालय के 122 स्कूलों (कुल 1158) को 27 अप्रैल को मान्यता दी गई थी। लेकिन ढाई हजार स्कूल वंचित रह गये थे। इस पर शासन के निर्देश पर दोबारा 18 से 20 जून तक बैठक कराई गई। माना जा रहा है कि दोबारा भेजे गये 600 स्कूलों का मान्यता आदेश जल्द ही जारी हो जाएगा। वर्तमान में 26 हजार से अधिक स्कूल यूपी बोर्ड से जुड़े हैं। .
.
इनमें 2141 राजकीय, 4531 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और अन्य वित्तविहीन स्कूल हैं।मुख्यालय में हुई मान्यता समिति की बैठक में मंथन किया गया। .
इनमें से 600 से अधिक स्कूल मान्यता देने के योग्य पाये गये। बोर्ड की ओर से इन स्कूलों को मान्यता देने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। दरअसल बोर्ड ने 2017 से मान्यता के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिया था। प्रदेशभर से 10वीं के 1731 व 12वीं के 1966 (कुल 3697) आवेदन मिले थे। इनमें से गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के 285, इलाहाबाद के 245, वाराणसी 207 जबकि बरेली कार्यालय के 122 स्कूलों (कुल 1158) को 27 अप्रैल को मान्यता दी गई थी। लेकिन ढाई हजार स्कूल वंचित रह गये थे। इस पर शासन के निर्देश पर दोबारा 18 से 20 जून तक बैठक कराई गई। माना जा रहा है कि दोबारा भेजे गये 600 स्कूलों का मान्यता आदेश जल्द ही जारी हो जाएगा। वर्तमान में 26 हजार से अधिक स्कूल यूपी बोर्ड से जुड़े हैं। .
.
इनमें 2141 राजकीय, 4531 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और अन्य वित्तविहीन स्कूल हैं।
No comments:
Write comments