सहायत प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तकरीबन 300 शिक्षकों के तबादले का मामला लंबित होने से नाराज माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के सदस्य शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय के बाहर शुक्रवार को बेमियादी धरने पर बैठ गये। शिक्षक नेताओं का कहना है कि जब तक जवाब नहीं मिलेगा वे नहीं उठेंगे। हालांकि रात में लिखित आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त कर दिया।.
सरकार ने स्थानांतरण आदेश जारी करने की अवधि 30 मई से 30 जून तक सीमित कर दी है। ठकुराई गुट के प्रेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि इस वर्ष 31 मई को स्थानांतरण आदेश के बाद एक महीने में एक भी ट्रांसफर नहीं हुआ। इस समय शिक्षा निदेशालय में 300 से अधिक शिक्षकों के स्थानांतरण की फाइल लंबित है। शिक्षक नेताओं ने शुक्रवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र देकर जानकारी मांगी की एक महीने से किन कारणों से एक भी स्थानांतरण आदेश जारी नहीं किए गए और लंबित स्थानांतरण की फाइलों का निस्तारण कब किया जाएगा। कोई लिखित जवाब नहीं मिला। जिससे शिक्षक नेताओं ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया। लालमणि द्विवेदी के अलावा प्रांतीय मंत्री डॉ. अरुण कुमार चौबे, जिला मंत्री डॉ. देवी शरण त्रिपाठी आदि शामिल हैं
No comments:
Write comments