■ यूपीआरटीओयू ने सभी लेक्चर ऑनलाइन करने का फैसला किया
■ स्मार्ट क्लास में रिकॉर्ड होंगे प्रमुख विषयों के लेक्चर, विद्यार्थियों को होगी सहूलियत
■ 50 हजार छात्रों को मिलेगा फायदा
कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय में इस समय 50 हजार से अधिक छात्र प्रदेश भर के सैकड़ों अध्ययन केंद्रों पर अध्ययनरत हैं। स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों के अलावा प्रोफेशनल कोर्सेज भी संचालित किए जा रहे हैं। इनमें बीएड, स्पेशल बीएड, एमबीए व एमसीए प्रमुख है। इसके अलावा कई डिप्लोमा कोर्सेज व सर्टिफिकेट कोर्सेज भी संचालित हैं। यू-ट्यूब के माध्यम से छात्रों को कोर्स से जुड़े लेक्चर ऑनलाइन उपलब्ध करवाने से उन छात्रों को सुविधा मिलेगी, जो प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों से मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में छात्र कई बार कक्षाओं में भाग नहीं ले पाते हैं। अब कक्षा न लगने पर छात्र अपने विषय से जुड़े लेक्चर को एक क्लिक पर ऑनलाइन देख सकेंगे।
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) के छात्र अब कहीं भी और कभी भी अपनी के अनुसार लेक्चर को सुन और देख सकेंगे। जो छात्र किसी कारणवश कक्षाएं नहीं ले सकते उनको देने के लिए विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण विषयों के लेक्चर को यू-ट्यूब पर ऑनलाइन करने का फैसला किया है। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए कई स्मार्ट क्लास तैयार किए हैं जहां लेक्चर रिकॉर्ड होंगे।
मुक्त विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्सेज में जो भी छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वे घर बैठे एक क्लिक पर पूरा लेक्चर ऑनलाइन सुन पाएंगे। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय ने स्मार्ट क्लासरूम बनाया है। स्मार्ट क्लास रूम में कोर्स के पर्सनल कांटेक्ट प्रोग्राम के तहत छात्रों को दिए जाने वाले लेक्चर को रिकार्ड किया जाएगा।
रिकार्ड किए गए सभी लेक्चर को यू-ट्यूब पर अपलोड कर छात्रों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। यू-ट्यूब पर अपलोड इस वीडियो को छात्र कभी भी अपनी के अनुसार सुन सकेंगे। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि इस से हजारों छात्रों को पढ़ाई में लाभ मिलेगा। इससे वह घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे।
No comments:
Write comments