जागरण संवाददाता, लखनऊ : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अब भिक्षावृत्ति से जुड़े लोगों को शिक्षित बनाएगा। इसके लिए मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को जागरूक बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। शुक्रवार को बदलाव संस्था के साथ मिलकर इग्नू ने दुबग्गा में बसंतकुंज योजना के आसपास की मलिन बस्ती में शिविर का आयोजन किया और युवाओं व महिलाओं को बताया कि वह किस तरह इग्नू से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने लोगों से कहा कि वह स्वावलंबी बनें। शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती। इग्नू के द्वार उनके लिए खुले हुए हैं और वह यहां पर आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को निश्शुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था भी की गई है। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि बीपीपी कोर्स कर कोई भी व्यक्ति सीधे स्नातक कोर्स में दाखिला ले सकता है। देश को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि आप पढ़-लिखकर मजबूत हों।
No comments:
Write comments