राज्य विश्वविद्यालयों एवं सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों के उन सेवानिवृत्त शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पेंशन में अच्छी बढ़ोतरी होने जा रही है जो पहली जनवरी 2016 को या उसके बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति के बाद निधन होने की स्थिति में आश्रित को मिलने वाली पारिवारिक पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी। .
शासन ने वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों को स्वीकार करते हुए पेंशन, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी व पेंशन राशिकरण की दरों को संशोधित करने का आदेश जारी कर दिया है। इसमें यह व्यवस्था भी दी गई है कि पेंशन की न्यूनतम धनराशि 9 हजार रुपये प्रतिमाह तथा अधिकतम धनराशि राज्य सरकार में उपलब्ध उच्चतम वेतन के 50 प्रतिशत प्रतिमाह की धनराशि से कम नहीं होगी। .
No comments:
Write comments