जासं, बरहनी (चंदौली) : विकास खंड में बगैर मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे विद्यालयों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके मद्देनजर 42 विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। हालांकि नोटिस मिलने के बाद 12 विद्यालय बंद हो गए हैं। शिक्षा विभाग की कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गया है।
शासन के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय से बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस दी जा रही है। अब तक 42 विद्यालयों को नोटिस जारी की जा चुकी है। इसमें से 12 विद्यालय तो नोटिस मिलते ही बंद हो गए,पर 30 विद्यालय अभी भी धड़ल्ले से संचालित हो रहे है। 2016 में 54, 2017 में 47 व 2018 में 42 विद्यालयों को नोटिस भेजी जा चुकी है इसमें प्राथमिक व जूनियर दोनों विद्यालय शामिल हैं। यदि विद्यालय एक सप्ताह के अंदर बंद नहीं होते है तो खंड शिक्षाधिकारी अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे। बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत न्यूनतम प्रति दिन दस हजार और अधितम एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।बगैर मान्यता प्राप्त वाले विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा हैं। यदि विद्यालयों का संचालन बंद नहीं हुआ तो अभियान चलाकर इन्हें बंद कराया जाएगा साथ ही मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूल किया जाएगा।
No comments:
Write comments