आगरा : गुड़ की मंडी स्थित किराए के भवन में संचालित प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूल में मंगलवार को कक्षाएं संचालित हुई। लेकिन खुले परिसर में। कारण, भवन में तोड़फोड़ की वजह से तीसरी मंजिल पर जाने का रास्ता बंद हो गया है। इधर, पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। गुड़ की मंडी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल करीब सौ साल से किराए के भवन में संचालित हैं। यह बिल्डिंग तीन मंजिल है, ग्राउंड फ्लोर पर प्राइमरी स्कूल संचालित हैं, दूसरी मंजिल पर भवन मालिक का प्राइवेट स्कूल और तीसरी मंजिल पर जूनियर हाईस्कूल संचालित है। करीब 50 साल से भवन को खाली कराने को कोर्ट में मामला विचाराधीन है। वर्तमान में कोर्ट में किराया जमा कराया जाता है। जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य लायकराम ने बताया कि मालिक भवन को खाली कराना चाहता है। इसलिए दीवारें और छत गिराई गई हैं। 20 मई तक बिल्डिंग सही थी, दो जुलाई को बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर छत, बरामदा की दीवारें गिरी हुई मिलीं। इसकी सूचना पुलिस और विभाग को दी। वहीं कक्षाएं खुले में ही संचालित की गईं। क्योंकि तीसरी मंजिल तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। इधर, थाना एमएम गेट की पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की जानकारी ली। हालांकि देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था, जबकि प्रधानाचार्य लायकराम ने तहरीर सोमवार को ही दे दी थी। जूनियर हाईस्कूल में 34 विद्यार्थी और प्राथमिक विद्यालय में 87 विद्यार्थी हैं। थाना एमएम गेट के इंस्पेक्टर शिव प्रसाद सोनकर ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस नगर निगम को पहले ही नोटिस देकर अवगत करा चुकी है।
आज आएंगी नगर शिक्षा अधिकारी जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य लायकराम ने बताया कि बुधवार को नगर शिक्षा अधिकारी नीलम सिंह आएंगी और एक-दो दिन बाद बीएसए। इसके बाद ही स्कूल के भविष्य को लेकर स्थिति साफ होगी। वर्तमान परिस्थितियों में कक्षाएं संचालित करना मुश्किल है। भवन मालिक का स्कूल बंद गुड़ की मंडी स्थित भवन में मालिक का प्राइवेट स्कूल भी संचालित था। लेकिन दीवारें और छत गिराने से अब उसके स्कूल में भी बच्चों की कक्षाएं संचालित करने के लिए स्थान नहीं है। इसलिए मंगलवार को उक्त स्कूल के विद्यार्थी तो आए, लेकिन कक्षाएं संचालित नहीं हुई।
आज आएंगी नगर शिक्षा अधिकारी जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य लायकराम ने बताया कि बुधवार को नगर शिक्षा अधिकारी नीलम सिंह आएंगी और एक-दो दिन बाद बीएसए। इसके बाद ही स्कूल के भविष्य को लेकर स्थिति साफ होगी। वर्तमान परिस्थितियों में कक्षाएं संचालित करना मुश्किल है। भवन मालिक का स्कूल बंद गुड़ की मंडी स्थित भवन में मालिक का प्राइवेट स्कूल भी संचालित था। लेकिन दीवारें और छत गिराने से अब उसके स्कूल में भी बच्चों की कक्षाएं संचालित करने के लिए स्थान नहीं है। इसलिए मंगलवार को उक्त स्कूल के विद्यार्थी तो आए, लेकिन कक्षाएं संचालित नहीं हुई।
No comments:
Write comments