महराजगंज : जिले में अंग्रेजी माध्यम से चयनित 72 परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व शिक्षक के 71 पदों के लिए गुरुवार को महज 44 शिक्षकों ने विकल्प भरा। शुक्रवार को शिक्षक पद पर पुरुषों से विकल्प लिया जाएगा। विभाग द्वारा जिले के चयनित 72 विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से संचालित कराने के लिए पहले चरण में कुल 119 शिक्षकों की तैनाती देते हुए शिक्षण कार्य प्रारंभ कराया था। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए रिक्त पड़े प्रधानाध्यापक व शिक्षक पद पर लिखित व मौखिक परीक्षा कराई गई थी, जिसमें 300 से अधिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। चयनित शिक्षकों को कार्यक्रम निर्धारित कर बुलाया गया। गुरुवार को बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी सदर श्यामसुंदर पटेल व निचलौल अरविंद सिंह, पटल सहायक संजय कुमार, मनीष सिंह आदि ने शिक्षकों से विकल्प लिया। बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ला के मुताबिक प्रधानाध्यापक पद के 31 पदों पर 29 शिक्षकों ने विकल्प भरा व मनचाहा विकल्प न होने से एक शिक्षक ने विकल्प भरने में रूचि नहीं दिखाई। इसी प्रकार 40 सहायक अध्यापक पद के सापेक्ष कुल 15 महिला शिक्षकों ने विकल्प भरा। पुरुष शिक्षकों से शुक्रवार को विकल्प लिया जाएगा। विकल्प लेने के उपरांत उन्हें विद्यालयों में तैनात कर दिया जाएगा।
अंतर जनपदीय स्थानांतरण से कम हुई शिक्षकों की संख्या :
शासन द्वारा पिछले माह किए गए अंतर जनपदीय स्थानांतरण में जिले से 400 से अधिक शिक्षक गैर जनपद स्थानांतरित हो गए। इसमें से बहुत से ऐसे शिक्षक थे जो अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षण देने के लिए आवेदन किए हुए थे, उनके जाने के बाद ज्यादातर पदों के रिक्त होने की उम्मीद है।
अंतर जनपदीय स्थानांतरण से कम हुई शिक्षकों की संख्या :
शासन द्वारा पिछले माह किए गए अंतर जनपदीय स्थानांतरण में जिले से 400 से अधिक शिक्षक गैर जनपद स्थानांतरित हो गए। इसमें से बहुत से ऐसे शिक्षक थे जो अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षण देने के लिए आवेदन किए हुए थे, उनके जाने के बाद ज्यादातर पदों के रिक्त होने की उम्मीद है।
No comments:
Write comments