जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को एक साथ छापेमारी हुई। खंड शिक्षा अधिकारी सुबह सात बजे ही अलग-अलग 86 स्कूलों में पहुंच गए। जमीन पर पड़ताल हुई तो शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक समेत कुल 14 कर्मचारी नदारद मिले। इस रिजल्ट को छापामार कार्रवाई लीक होने की आशंका का नतीजा बताया जा रहा है। जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण को देर रात 11 बजे आदेश जारी किया था। सोमवार को स्कूल खुलने का पहला दिन था। शिक्षा को लेकर पठन-पाठन के कार्य से जुड़े लोग कितने गंभीर हैं, इसकी जांच कराई गई। खंड शिक्षा अधिकारी इलाकाई प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में उपस्थिति परखने जा पहुंचे। दोपहर बाद आई जांच रिपोर्ट में सात शिक्षक, पांच शिक्षा मित्र एवं दो अनुदेशक नदारद मिले। उनके बारे में जानकारी करने पर भी जिम्मेदार कर्मी कुछ भी सटीक नहीं बता सके। खंड शिक्षा अधिकारी स्कूलों में पहुंचने के बाद उपस्थिति पंजिका को अपने कब्जे में ले लिए। रजिस्टर में अंकित जानकारी की जमीनी सच्चाई को परखा तो अनुपस्थिति की जानकारी हो सकी। हालांकि, अनुपस्थित शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी यह सुनिश्चित नहीं है। औचक निरीक्षण की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई जिलाधिकारी ही कर करेंगे। छापेमार कार्रवाई पर कुछ लोगों ने उलट प्रतिक्रिया दी। बोले 14 लोगों की उपस्थिति 86 विद्यालयों में नगण्य ही मानी जाएगी।
No comments:
Write comments