राजकीय माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजपत्रित पद पर किया प्रमोशन, राजकीय विद्यालयों के 176 अध्यापक बने हेडमास्टर
एलटी ग्रेड शिक्षकों को लंबे समय बाद मिली पदोन्नति
यूपीपीएससी पर धरना प्रदर्शन कल1राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013, का परिणाम जारी करने में लेटलतीफी होने पर उप्र लोक सेवा आयोग के समक्ष प्रदेश भर से अभ्यर्थी फिर जुटने की तैयारी में हैं। दो जुलाई को धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाकर इसकी सूचना सभी जिलों के संबंधित अभ्यर्थियों को दी जा चुकी है। इससे पहले भी आयोग पर 2017 में 21 अगस्त, 11 सितंबर, 11 दिसंबर को तथा 22 फरवरी 2018 से 10 मार्च तक धरना प्रदर्शन हो चुका है। अभ्यर्थियों ने होली के त्योहार को भी दरकिनार करते हुए आंदोलन किया था। आयोग इस मामले में अभ्यर्थियों को दो बार लिखित आश्वासन दे चुका है इसके बाद भी अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013 का परिणाम जारी करने में टालमटोल जारी है। कुंठाग्रस्त एई/जेई परीक्षा के अभ्यर्थियों ने दो जुलाई को आयोग के समक्ष भारी एकजुटता प्रदर्शित करने की रणनीति बनाई है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र ने जारी की 111 शिक्षकों की सूची
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सहायक अध्यापक स्नातक यानी एलटी ग्रेड शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र ने लंबे समय बाद पदोन्नति देते हुए इसकी सूची जारी कर दी है। प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में कार्यरत इन शिक्षकों को 2009 के बाद से पदोन्नति का इंतजार था। कुल 111 शिक्षकों को पदोन्नत कर प्रधानाध्यापक, अन्य वरिष्ठ शिक्षकों का ओहदा देते हुए उनके तैनाती वाले विद्यालयों में बदलाव भी किया गया है।1शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उप्र, इलाहाबाद साहब सिंह निरंजन की ओर से इसके आदेश जारी हो गए हैं। जिसके अनुसार उप्र शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ, राजपत्रित) सेवा नियमावली 1993 के अधीन गठित चयन समिति ने सहायक अध्यापक स्नातक को उनके वेतनक्रम के अनुसार पदोन्नत किया है। इन्हें मौलिक रूप से रिक्त पदों पर पदोन्नत करते हुए विभिन्न विद्यालयों में तैनात किए जाने का आदेश दिया है। कुल 111 शिक्षकों को पदोन्नत करते हुए उनके जिले में ही या अन्य जिलों के विद्यालयों में भी नवीन तैनाती दी गई है। कहा गया है कि सभी पदोन्नत अध्यापक अपने वर्तमान पद प्रभार से अवमुक्त होकर पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण करें।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सहायक अध्यापक स्नातक यानी एलटी ग्रेड शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र ने लंबे समय बाद पदोन्नति देते हुए इसकी सूची जारी कर दी है। प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में कार्यरत इन शिक्षकों को 2009 के बाद से पदोन्नति का इंतजार था। कुल 111 शिक्षकों को पदोन्नत कर प्रधानाध्यापक, अन्य वरिष्ठ शिक्षकों का ओहदा देते हुए उनके तैनाती वाले विद्यालयों में बदलाव भी किया गया है।1शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उप्र, इलाहाबाद साहब सिंह निरंजन की ओर से इसके आदेश जारी हो गए हैं। जिसके अनुसार उप्र शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ, राजपत्रित) सेवा नियमावली 1993 के अधीन गठित चयन समिति ने सहायक अध्यापक स्नातक को उनके वेतनक्रम के अनुसार पदोन्नत किया है। इन्हें मौलिक रूप से रिक्त पदों पर पदोन्नत करते हुए विभिन्न विद्यालयों में तैनात किए जाने का आदेश दिया है। कुल 111 शिक्षकों को पदोन्नत करते हुए उनके जिले में ही या अन्य जिलों के विद्यालयों में भी नवीन तैनाती दी गई है। कहा गया है कि सभी पदोन्नत अध्यापक अपने वर्तमान पद प्रभार से अवमुक्त होकर पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण करें।
No comments:
Write comments