जागरण संवाददाता, लखनऊ : एक ओर जहां दो जुलाई से राजधानी के स्कूल खुलने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने दो जुलाई से अभियान चलाकर अमान्य स्कूलों को बंद करने का दम भरा है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अमान्य स्कूलों पर कार्रवाई के लिए शिक्षाधिकारी भी सख्त दिखाई दे रहे हैं। डीएम ने अमान्य स्कूल संचालकों को 30 जून तक की मोहलत देते हुए उन्हें बंद करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद डीआइओएस व बीएसए ने अमान्य स्कूलों को बंद कराने के लिए मान्य स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक कर इस काम में सहयोग की अपील की। तय हुआ था कि 30 जून के बाद जो अमान्य स्कूल संचालित होते मिलेंगे, उनके भवन सील करने के साथ ही उन्हें प्रतिदिन दस हजार रुपये अथवा एक लाख रुपये जुर्माने के तौर पर देना होगा।
No comments:
Write comments