गर्मी की छुट्टियों के बाद दो जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं। यूपी बोर्ड के 26 हजार से अधिक स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें उपलब्ध कराने का निर्देश सचिव नीना श्रीवास्तव ने 28 जून को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिया है। साथ ही सुनिश्चित करने को कहा है कि किताबों के साथ दुकानदार गाइड, कुंजी या रजिस्टर आदि खरीदने का दबाव बच्चों पर न बनाएं। .
एक अप्रैल को 2018-19 शैक्षिक सत्र शुरू होने पर बड़ी संख्या में ऐसी शिकायतें सुनने को मिली थीं। बोर्ड ने एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित 18 विषयों की 31 नई किताबें लागू की हैं। खास बात यह कि इन किताबों की कीमत बहुत कम है।.
किताबों का दाम कम होने के कारण पुस्तक विक्रेता मोटा कमीशन नहीं कमा पा रहा। इसलिए वे एनसीईआरटी किताबों के साथ रजिस्टर, गाइड या कुंजी आदि खरीदने का दबाव बना रहे हैं। कुछ दुकानदार तय कीमत से अधिक रुपये वसूल रहे हैं। गाइड या कुंजी आदि नहीं लेने पर छात्र-छात्राओं को वापस तक लौटा दे रहे हैं।.
'सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिया निर्देश.
'दो जुलाई को दोबारा खुलेंगे स्कूल इस सत्र से लागू हुई है नई किताब.
'दो जुलाई को दोबारा खुलेंगे स्कूल इस सत्र से लागू हुई है नई किताब.
No comments:
Write comments