संसू, गोंडा : समायोजन रद होने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षामित्रों को समय से मानदेय दिलाने में अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी रुपईडीह ने शिक्षामित्रों की उपस्थित नहीं भेजा है। जिससे उनका मानदेय फंस गया है। हालांकि बीएसए ने बीईओ की लापरवाही से अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।
शिक्षामित्रों को अप्रैल व मई का मानदेय नहीं दिया गया है। अब तक सर्व शिक्षा अभियान में धनराशि नहीं थी। खंड शिक्षा अधिकारियों को उपस्थित प्रमाणित करके भेजने का निर्देश दिया गया। नगर क्षेत्र व 15 ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर उपस्थित भेज दी गई। बीएसए ने यहां के शिक्षामित्रों के भुगतान पर हस्ताक्षर भी कर दिया लेकिन रुपईडीह के बीईओ अश्वनी प्रताप सिंह ने उपस्थित नहीं भेजी है। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मीडिया प्रभारी अवधेश मणि मिश्र ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते जिले में दस शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी मानदेय समय देने की कार्यवाही नहीं की जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा ने बताया कि शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। रुपईडीह से उपस्थिति नहीं भेजी गई। बीईओ की मनमानी से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। तत्काल उपस्थित न भेजने पर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
No comments:
Write comments