• एनबीटी, हरदोई : हरदोई में एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रा पर टीसी पर इसलिए झगड़ालू प्रवृत्ति लिख दिया, जिससे उसको किसी अन्य जगह प्रवेश न मिल सके। छात्रा के परिवारीजनों ने मामले की जानकारी एडीएम को दी और न्याय की गुहार लगाई तब एडीएम ने स्कूल की मान्यता रद करने के साथ ही दूसरे स्कूल को उत्तम चरित्र लिखकर दाखिला करने के आदेश दिए हैं।
बेनीगंज के सिकंदरपुर गांव के निवासी बाबूराम ने बताया कि उसने अपनी पोती शिखा का एडमिशन नर्सरी में तारादेवी बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय, नई बाजार बेनीगंज (सिटी पब्लिक स्कूल) में करवाया था। जहां कक्षा 8 तक उसने इसी विद्यालय में पढ़ाई की। विद्यालय की फीस ज्यादा है और उनका बेटा भी अब इस दुनिया में नहीं है इसलिए वे ज्यादा फीस भरने में असमर्थ हैं। इसको देखते हुए उन्होंने अपनी पोती शिखा का दाखिला कक्षा 9 में गांधी इंटर कॉलेज में करवाने का निर्णय लिया। लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र छात्रा पर आगे की पढ़ाई अपने विद्यालय में ही करने का दबाव बना रहे थे। परिवारीजन आगे की पढ़ाई दूसरे स्कूल में करवाना चाहते थे। उन्होंने विद्यालय में टीसी काटने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उन्हें दो सप्ताह तक टीसी देने के नाम पर विद्यालय के काफी चक्कर कटवाए गए और उसके बाद भी उन्हें पोती की टीसी नहीं दी गई और फिर जब वे प्रधानाध्यापक से गिड़गिड़ाए तो प्रधानाचार्य देवेंद्र ने टीसी तो दी लेकिन चरित्र के कॉलम में झगड़ालू प्रवृत्ति लिख दिया। यह टीसी लेकर जब वे दूसरे विद्यालय में पोती का दाखिला दिलवाने पहुंचे तो वहां बताया गया कि टीसी पर झगड़ालू लिखा है इसलिए उनकी पोती का एडमिशन नहीं होगा।
No comments:
Write comments