फतेहपुर : बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में बीते साल की तुलना में छात्र पंजीकरण में आई कमी परेशानी का सबब बनी हुई है। बीते साल की लक्ष्य की भरपाई के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। हालात यह हैं कि बीते साल जहां 2,23, 635 छात्र-छात्रओं का पंजीकरण रहा है वहीं इसके सापेक्ष 12 जुलाई तक 2,22,345 बच्चों का प्रवेश ही दिया जा सका है। नामांकन की साख को बचाने के लिए बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र थमा कर बीते साल की तुलना में अधिक प्रवेश दिलाए जाने पर जोर दिया है। 1एक अप्रैल से शुरू हुए शिक्षा सत्र से लेकर अब तक गौर करें तो 1903 प्राथमिक और 747 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1,290 छात्र-छात्रओं के कमतर प्रवेश हो पाए हैं। कमतर प्रवेश ने बेसिक शिक्षा विभाग को परेशानी में डाल दिया है। शासन स्तर पर हो रही मानीटरिंग में लक्ष्य की भरपाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। ग्रीष्मावकाश के बाद खुले विद्यालयों में अभी तक दो हजार के आसपास नामांकन किए जा चुके हैं। नामांकन में आई गिरावट में गौर करें तो सरकारी शिक्षा पूरी तरह से निश्शुल्क है लेकिन निजी स्कूलों में अभिभावक को जेब हल्की करनी पड़ रही है। इसके बाद परिषदीय विद्यालयों में नामांकन में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते साल की तुलना में भले ही लक्ष्य की भरपाई फिलहाल भले ही पूरा नहीं है लेकिन इसे पूरा कर लिया जाएगा। अभी प्रवेश चल रहे हैं जल्द की शेष लक्ष्य की पूर्ति करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में बीएसए ने दिए निर्देश -
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को कार्यालय में समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए हरहाल में 20 जुलाई तक यूनीफार्म का वितरण पूरा कर लिया जाए। वहीं जीआइएस मै¨पग को पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिए। कहाकि विद्यालय में जो भी लर्निंग आइटम हैं उनका सदुपयोग किया जाए। हर विद्यालय का शिक्षा स्तर मजबूत हो इसके लिए सभी विकल्प अपनाकर प्रयास किए जाएं। एमडीएम पर फोकस करते हुए कहाकि हर निरीक्षण में यह अहम ¨बदु होना चाहिए। मेन्यू के मुताबिक वितरण किया जाना चाहिए। 14 वें वित्त से जो विकास कार्य हो रहे हैं उन पर भी खंड शिक्षाधिकारी ध्यान केंद्रित करें। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय राकेश सचान, मुक्तेश गुप्ता, विश्वनाथ पाठक, देवेंद्र वर्मा, अनीता शाह, पुष्पराज, एके रावत आदि रहे।
No comments:
Write comments