महराजगंज : सदर कोतवाली थाना अंतर्गत पड़री वार्ड में स्थित एवरेस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा होने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और मुख्य आरोपित की तलाश में जुट गई। एडीएम इंद्रभूषण वर्मा, बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ला ने सीओ सदर के साथ स्कूल के बाथरूम का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का वीडियो वायरल होने के एक घंटे बाद आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार दोपहर 12 बजे स्कूल के सामने नारेबाजी के बीच प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग लो लेकर प्रदर्शन करने लगे। थोड़ी देर में हनुमानगढ़ी-पड़री मार्ग जाम हो गया। सूचना पर फोर्स के साथ सीओ सदर व शहर कोतवाल पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया। एएसपी आशुतोष शुक्ल ने बताया कि सक्सेना नगर निवासी सचींद्र द्विवेदी की तहरीर पर बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले ओजो (प्रधानाचार्य का भाई), वीडियो वायरल करने वाले अश्वनी कुमार निवासी बिस्मिलनगर, विजय बहादुर निवासी बसंतपुर खुर्द व एवरेस्ट स्कूल की प्रधानाचार्य आखो पोरो के खिलाफ 6667 आइटी एक्ट व 1718 पाक्सो एक्ट के तहत सदर कोतवाली थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रधानाचार्य समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Write comments