मिड डे मील में अपनी बगिया की सब्जी खाएंगे बच्चे, विद्यालय में किचन गार्डेन की स्थापना के लिए किया जाएगा प्रेरित।
इलाहाबाद : मंडल के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब बच्चे विद्यालय की ‘बगिया’ किचन गार्डेन में उगी पौष्टिक सब्जियों से बना मिड डे मील खाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की नई योजना के अनुसार प्रत्येक बेसिक विद्यालय में ‘किचन गार्डेन’ की स्थापना की जाएगी। किचन गार्डेन के लिए विद्यालयों की अतिरिक्त भूमि का प्रयोग किया जाएगा। भूमि पर हरी सब्जियां उगाने के लिए मां समूह के सदस्य, माता-पिता अभिभावक संघ, विद्यालय प्रबंधन समिति को प्रेरित किया जाएगा।
किचन गार्डेन की स्थापना का प्रस्ताव मंडल के चारों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक इलाहाबाद मंडल रमेश तिवारी ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अब विद्यालयों की भूमि पर उगी हरी सब्जियों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहन देने की योजना है।
No comments:
Write comments