जासं, शहाबगंज (चंदौली): नर्सरी व कांवेंट स्कूल की तर्ज पर विकास क्षेत्र के पांच प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प कर इंग्लिश मीडियम का नामकरण किया गया। लेकिन नामकरण के बाद भी नौनिहालों की संख्या में वृद्धि नहीं हो पाई। अलबत्ता छात्र संख्या और घट गई। एक ही कैंपस में स्थापित द्वितीय प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 में एक भी छात्र दाखिला नहीं ले सके। बात कर रहे हैं सैदूपुर प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय की। दोनों विद्यालय एक ही कैंपस में हैं। प्राथमिक विद्यालय प्रथम को चालू शिक्षण सत्र में इंग्लिश मीडियम कर दिया गया। यहां पिछले वर्ष 216 छात्र पंजीकृत थे। इंग्लिश मीडियम होने के बाद भी छात्रों की संख्या में वृद्धि दर्ज नहीं की जा सकी। इस विद्यालय 213 छात्र ही पंजीकृत हैं। वही दूसरी ओर इस कैंपस में स्थापित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की स्थिति खराब हो गई। पिछले सत्र में 95 छात्र पंजीकृत थे। चालू सत्र में 66 छात्र ही पंजीकृत हैं। अहम यह है कि इस विद्यालय में अभी तक कक्षा 1 में एक भी छात्र दाखिला नहीं ले सके हैं।
बीईओ ने संभाला कार्यभार जासं, धानापुर (चंदौली) : ब्लाक संसाधन केंद्र में सोमवार को नवागत खंड शिक्षाधिकारी कन्हैया लाल ने पदभार ग्रहण किया। कहा पठन-पाठन, यूनिफार्म, बैग, जूता वितरण, मिड डे मील आदि में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अध्यापकों को सख्त हिदायत दी कि समय से विद्यालय पहुंचे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
No comments:
Write comments