गोरखपुर : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सोमवार को रैली निकाल सरकार को चेतावनी दी। नगर निगम के रानी लक्ष्मीबाई पार्क से निकाली गई रैली को धर्मशाला के पास रोक लिया गया। प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री से मिलवाने के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी माने। रेलवे स्टेशन पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास आयोजित सभा में पदाधिकारियों ने घोषणा की कि यदि जल्द ही सरकार ने मांग नहीं मानी तो अगला प्रदर्शन प्रधानमंत्री के क्षेत्र वाराणसी में किया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक एवं कर्मचारी नगर निगम परिसर में एकत्रित हुए। यहां से रैली निकाली गई, जो गांधी प्रतिमा, गोलघर, काली मंदिर होते हुए धर्मशाला के पास पहुंची। वहां जिला प्रशासन ने आगे जाने से रोक दिया। एडीएम सिटी ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेते हुए मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया। रैली रेलवे स्टेशन स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास समाप्त हुई। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी, प्रदेश मंत्री और जिलाध्यक्ष तारकेश्वर शाही, प्रदेश महामंत्री सुभाष कन्नौजिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश शुक्ल ने भी संबोधित किया। रैली में पेंशन विहीन मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र राय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव, आनंद राय, चंदन मिश्र, अखंड प्रताप सिंह, यशोवर्धन त्रिपाठी, शालिनी मिश्र, संजय शर्मा, मंगेश यादव, आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments