जागरण संवाददाता, गोरखपुर: ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर शिक्षा विभाग शिक्षकों की उपस्थिति व बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन पर नजर रख रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। किसी व्यस्तता के कारण यदि स्कूल जाना संभव न हो तो अधिकारी वीडियो कॉल के जरिये शिक्षकों की उपस्थिति जांच सकेंगे। हाल ही में बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी एडी बेसिक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर विद्यालयों में पढ़ाई सुचारु रूप से कराने का निर्देश दिया था। अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने को कहा गया है। इसके अलावा उपस्थिति जांचने के लिए तकनीकी का सहारा भी लिया जाएगा। पिछले सत्र में बीएसए द्वारा कई विद्यालयों की जांच वीडियो कालिंग के जरिये की गई थी, जिसमें कई शिक्षकों पर कार्रवाई भी की गई है। वीडियो कॉलिंग के जरिये अधिकारी शिक्षकों से बात करेंगे और आसानी से उनकी उपस्थिति जांच लेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारियों का लोकेशन भी जान सकते हैं। गोरखपुर- बस्ती मंडल एडी बेसिक जेएन सिंह ने कहा कि विद्यालय खुल गए हैं। बेहतर पठन- पाठन पर ध्यान दिया जाएगा। शिक्षकों की उपस्थिति जांची जाएगी। बीएसए वीडियो कॉलिंग के जरिये भी उपस्थिति जांच सकते हैं।
No comments:
Write comments